बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सिफाय देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर अमर कुमार से साक्षात्कार लिया।अमर कुमार ने बताया कि इनकी उम्र 30 साल है।ये अपनी पिता की सम्पत्ति में बहन को हिस्सा नही देंगे। क्योंकि बहन शादी के बाद दूसरे के घर चली जाती हैं और वहाँ उसका हिस्सा होता है।साथ ही मायके का हिस्सा बहन लेगी तो भाई बहन में प्रेम नही रहेगा। दोनों भाई बहन न होकर गोतिया हो जायेंगे एवं दुश्मनी और विवाद पैदा हो जाएगा
