बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि भूमि के अधिकार से सम्बंधित सभी के घरों में परेशानी हैं।लगभग सभी के घरों में महिलाओं को जमीन देने में हिचकिचाते हैं।कुछ लोग हैं की अपने पत्नी के नाम पर ही जमीन कर दे रहे हैं लेकिन कुछ लोग हैं की सिर्फ अपने बेटों के नाम जमीन करवा रहे हैं। लोग सोचते हैं कि महिला के नाम जमीन कर देने से वह भाग जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है वह जमीन लेकर खेती बाड़ी करेंगी। महिला को छोटा छोटा खर्चा के लिए पति पर आश्रित रहना पड़ता है। लेकिन अगर उनके पास जमीन रहेगा तो वह अपना खर्चा खुद उठाएगी। लोगों को अपने पत्नी के नाम पर भी जमीन करना चाहिए जिससे वह आत्मनिर्भर बने
