जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने अति महत्वकांक्षी "गंगा जल आपूर्ति योजना" का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इन्होंने गया, राजगीर और बोधगया भ्रमण कर कार्य स्थलों का निरीक्षण किया और उन्होंने बताया कि अति महत्वकांक्षी "गंगा जल आपूर्ति योजना" का खुद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर में जबकि 28 नवंबर को गया एवं बोधगया में लोकार्पण करेंगे, जिससे गया शहर और आसपास के इलाके में गिरते भूजल स्तर को पुनर्स्थापित तथा पर्यावरण संतुलन को शुद्ध करने में सहायक होगी। गंगाजल को लिफ्ट कर करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिए गया - बोधगया तक पहुंचाया गया है।