-मंत्रिमंडल ने सम्‍पर्क सुविधा बढाने के लिए गुजरात और राजस्‍थान में तरंगा हिल अम्‍बाजी आबू रोड नई रेल लाइन को स्‍वीकृति दी। -केन्‍द्र सरकार 15 जुलाई से 75 दिन तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड से बचाव की बूस्‍टर डोज निशुल्‍क उपलब्‍ध करायेगी। -रक्षा मंत्रालय ने 2025 तक एक लाख 75 हजार करोड रुपये के रक्षा उत्‍पादन का लक्ष्‍य तय किया। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज आई-2यू-2 नेताओं के प्रथम वर्चुअल शिखर सम्‍मेलन में शामिल होंगे। -संसद के मॉनसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक होगी। -भारतीय वैज्ञानिकों ने सॉर्स कोव-2 को निष्क्रिय करने के लिए नई प्रणाली विकसित की। -वायु गुणवत्‍ता प्रबन्‍धन आयोग ने दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए व्‍यापक नीति तैयार की। -श्रीलंका में आपातकाल लागू करने के कार्यकारी राष्‍ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे के फैसले के बीच विरोध-प्रदर्शन तेज। -खेलों में ओवल में पहले मैच में इंग्‍लैंड पर शानदार जीत के बाद भारत पुरूष आईसीसी एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट टीम रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा।