केन्‍द्र सरकार ने कहा - भारत, श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है। आर्थिक संकट के कारण द्वीप राष्ट्र में व्‍यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका को इस स्थिति से उबारने के लिए भारत ने इस वर्ष 3 अरब 80 करोड़ अमरीकी डॉलर से अधिक की अभू‍तपूर्व सहायता दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के सूरत में प्राकृतिक खेती सम्मेलन को संबोधित किया; धरती माता की सेवा और मिट्टी की गुणवत्ता की रक्षा के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला आज से पूरे देश में 200 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित; लापता लोगों की तलाश जारी। महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 76 लोगों की मौत। तेलंगाना सरकार ने तेज बारिश को देखते हुए शिक्षण संस्थानों में आज से तीन दिन के अवकाश की घोषणा की। और टी-20 वर्ल्ड कप के प्रोमो में छाए ऋषभ पंत: