Ranju Kumari a safety panel woman , she has also made her daughter Shalu Kumari be a part of the panel. She is very happy for both of them
अंजू देवी, नौबतपुर से, राधिका नाम की किसी लड़की का शिशु श्रम बांध करके स्कूल में दाखिला करने की प्रयास कर रही है | उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से भी बात करी है, पर प्रिंसिपल ने कहा कि अभी एडमिशन नहीं हो रही है, पर अगर बच्ची का नाम पहले कभी स्कूल ने दाखिला था, तोह वह बच्ची का एडमिशन करवा सकते है | प्रिंसिपल ने कहा कि बच्ची को स्कूल आना पड़ेगा | अंजू देवी ने कहा कि बच्ची स्कूल आएगी और कान काम करेगी, और ऐसा कभी नहीं हो कि बच्ची पढाई छोड़ के काम करने जायेगी | राधिका की माँ भी नाम गई है और कही है कि राधिका को खेती पर कम भेजेंगी |