Transcript Unavailable.
गुड़िया देवी, शाहपुर थाना से, यह बोल रहे है की वह सुरक्षा वाणी के काम करते है और उनको बोहोत अच्छा लगता है | जहा से जब भी कॉल आता है वह पहुँच जाती है, पर कॉल नहीं अत तोह नहीं जा पाती है | वह हमेशा इस काम करने के लिए खुद को अवेलेबल रखते है क्युन्को उनको यह काम बोहोत अच्छा लगता है |
Transcript Unavailable.
सेफ्टी पैनल की महिला दूसरे लोगो को सुरक्षा वाणी के भिन्न्य एपिसोड्स के बारे में बोल रहे है और इनसे जो जानकारी मिलती है, इसके बारे में बोल रहे है |
तोषा कुमारी, घोसवरी थाना से यह कह रहे है की उनको सुरक्षा पैनल से जुड़ के अच्छा लगा है और पैनल की सभाओं से उनको जो ज्ञान मिलती है वह बोहोत फायदेमंद है | मीटिंग के बाद वह यह सारी जानकारी अपने दोस्तों से भी शेयर करते है ताकि सबको पता चले
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
डॉली कुमारी, मालसलामी थाना से, यह बोल रहे है की उन्होंने मीटिंग अटेंड की है और वह पर पुलिस ए थे, जिन में एक SI भी थे | पुलिस ने उनको कहा है कि कोई भी ज़रूरत हुई तोह 112 नंबर पर कॉल करने और पुलिस स्टेशन का नंबर भी दिए है | पुलिस 5-10 मिनट में पहुँच जायेंगे |
आभा कुमारी का कहना है की सेफ्टी पैनल महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच है, हर महिलाओं का हक़ होता है की वह कानून के तहत शिकायत दर्ज करें।