सीता देवी, खुसरुपुर से, यह बोल रहे है की उनके इलाके में एक लड़की की पति ने कर्ज़े के कारण आत्महत्या की है | कर्जेवाले अभी बोहोत परेशान कर रहे है | लड़की का बाल विवाह हुआ था, और अभी छोटे बच्चे भी है | लड़की बोहोत परेशां है और लाचार भी है, और वह मदद मांग रही है | सीता देवी सुरक्षा वाणी से विनती कर रहे है इस लड़की का सहायता करने में उनके मदद करने के लिए |