इस औरत को दहेज़ के लिए ज़बरदस्ती क्या जा रहा है इस हद्द तक की उनका एबॉर्शन करवाया गया है | शादी के वक़्त दहेज़ दिया गया था, लेकिन फिर भी और दहेज मांग रहे है | उनके नाम पे कुछ प्रॉपर्टी है, वह बेचने के लिए जबरदस्ती कर रहे है ताकि बेच के पैसे दे उन्हें | औरत के मना करने पर उनके पति उनको मइके छोड़ कर गए है और उनका सारा सामान अभी भी उनके ससुराल में है | यह हमसे सलाह मांगते रहे है इन हालातों के सामना करने के लि