नमस्कार आदाब श्रोताओं, उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो वाराणसी के उमंग फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में टेली कॉलर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करने की इच्छा रखते हैं। न्यूनतम 12वी पास इच्छुक अनुभवी व फ्रेशर व्यक्ति वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। चयनित व्यक्ति को उनके कार्य क्षमता के आधार पर प्रतिमाह 10,000 से 15,000 रुपए वेतन के साथ पीएफ, ईएसआई एवं अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। नंबर हैं : 7311188524। तो दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाए, साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने बाकि दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !

Transcript Unavailable.

आईएमएसबीएचयू की क्या स्थिति है ? या शिक्षण साक्षात्कार नहीं पाए गए एक सौ तेरह सीटें अभी भी खाली हैं । आई . एम . एस . प्रशासन द्वारा 1 अगस्त , 23 को पदों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया था , लेकिन किसी कारण से । भर्ती नहीं हो पाने के बाद 30 नवंबर को विज्ञापन जारी किया गया । चार शाम को पाँच सौ तैंतीस उम्मीदवारों ने आवेदन किया । एमएसबीएचयू में वरिष्ठ निवासी एसआर के एक सौ अस्सी पदों पर नियुक्ति की गई थी । लगभग पाँच सौ तैंतीस लोगों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया । चार दिन के साक्षात्कार के बाद भी आधी सीटें नहीं भरी जा सकीं । केवल 67 छात्रों का चयन किया गया था । अभी भी एक सौ तेरह पद खाली हैं । डेंटल आयुर्वेद में लगभग सभी सीटें भर गई थीं , लेकिन ट्रॉमा सेंटर और मेडिसिन फैकल्टी में कई विभागों को आवेदन नहीं मिल सके , इसलिए माना जा रहा है कि आईएमएस प्रशासन द्वारा जल्द ही एक और विज्ञापन जारी किया जाएगा । आई . एम . एस . बी . एच . यू . के चिकित्सा संकाय में छियानबे पद , पचहत्तर दंत चिकित्सा संकाय में तीन और ट्रॉमा ट्रॉमा सेंटर में आयुर्वेद संकाय में छह पद एस . आर . के लिए खाली थे ।

यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो लखनऊ के क्वेस कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करने की इच्छा रखते हैं। न्यूनतम 12वी पास इच्छुक अनुभवी व फ्रेशर व्यक्ति जिनके पास खुद का ड्राइविंग लाइसेंस, पैन वा आधार कार्ड उपलब्ध हो वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। चयनित व्यक्ति को उनके कार्य क्षमता के आधार पर प्रतिमाह 13,000 से 16,000 रुपए वेतन के साथ पीएफ, ईएसआई एवं अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। नंबर हैं : 70078 91990 साथ ही इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा ayush.rv@qmail.quesscorp.com पर मेल भी कर सकते है तो दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाए, साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने बाकि दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !

Transcript Unavailable.

परिवार का खर्चा चलाते हुए आज मैंने एक महिला से बातचीत की , जी हां हम बात कर रहे हैं पांडेपर भक्ति नगर में रहने वाली निधि पटेल जी के बारे में जो की ट्यूशन क्लासेस लेकर अपने घर का खर्च चलाती है, साथ ही उनका कहना है कि मुझे बच्चों को पढ़ना बहुत पहले से ही अच्छा लगता था और मैं बच्चों से जब घुल मिलकर उनको पढ़ती हूं तो वो वह खुशी मुझे अद्भुत खुशी होती है

जाने टाटा कंपनी में कैसे मिलती है नौकरी

बीएचयू में निकली जॉब

आईटीआई करौंदी में गुरुवार 29फरवरी को अप्रेंटिसशिप मेला लगेगा।

यह नौकरी उनके लिए है जो देव इंटरप्राइजेस से जुड़कर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर काम करने की इच्छा रखते है। नौकरी करने का कार्यस्थल आजमगढ़ उत्तरप्रदेश होगा। न्यूनतम 12वीं पास फ्रेशर या अनुभवी व्यक्ति जिन्हे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में काम करने की दक्षता प्राप्त हो ,वे इस पद के आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ताओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। चयनित व्यक्तियों को प्रतिमाह 16 हज़ार रूपए वेतन दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति कंपनी के इस नंबर पर सपर्क कर इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। नंबर है : 7302718065 .