ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अब खुद तैयार किए हुए सामानों की गांव- गांव बिक्री भी करेंगी। इस क्रम में ब्लॉक स्तर की 28 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें उन्नत दीदी का नाम दिया गया है। मिलिडा गेट्स फाउंडेशन से जुड़ी इमागो संस्था के सहयोग से ब्लॉक के दीपापुर में काशी प्रेरणा एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट शुरू हुई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रगति प्रेरणा संकुल समिति यूनिट का संचालन कर रही है। इसमें दाल मशीन और सूखी हल्दी, मिर्च, धनिया और बेसन की पिसाई मशीन लगाई गई है। महिलाएं खरीदारी, पिसाई, पैकेजिंग और लिखापढ़ी का कार्य कर रही हैं। अब यहां तैयार दाल, मसालों और बेसन की गांव- गांव बिक्री के लिए 28 उन्नत दीदियों ने जिम्मेदारी सम्भाली है। जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप केशरवानी ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार उत्पादों की बिक्री बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है।