वाराणसी मंडल की अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह की अध्यक्षता में हुआ आयोजन राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को जनपद में कार्यरत फ्रंट लाइन वकर्स के लिए सक्षम प्रवाह, टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस, नई दिल्ली की तरफ से एक साफ्ट स्किल चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाराणसी मण्डल कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के लिए निर्धारित लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग के उन्मूलन करने के लिए टी०बी० के मरीजों के काउन्सलिंग प्रदान करने के लिए प्रतिभागियों को दिल्ली से आये डाँ० निधी जैन एवं डाँ० रेखा गुप्ता, कैपेसिटी बिल्डिंग लीड, सक्षम प्रवाह, टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस, नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए अपर निदेशक डाँ० मंजुला सिंह द्वारा प्रतिभागियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर टी०बी० मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान किये जाने के लिए आह्वाहन किया गया। साथ ही संयुक्त निदेशक डाँ० एम०पी० सिंह एवं डाँ जी०सी० द्विवेदी द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार बेहतर टी०बी० उन्मूलन के लिए प्रदान किया गया।