बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में तीन दिवसीय दिव्य कला समागम शुरू हुआ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने समागम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश के दिव्यांगजनों को नई दिशा मिल रही है। राज्यमंत्री ने प्रदेश भर से आईं लगभग 40 स्वैच्छिक संस्थाओं से जुड़े दिव्यांगजनों के हस्त निर्मित उत्कृष्ट उत्पाद व बुक स्टाल की प्रदर्शनी देखी, उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने दिव्यांगजनों में 230 सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, एमआर किट आदि) का वितरण किया। राज्यमंत्री ने बचपन डे केयर सेन्टर के दिव्यांग बच्चों को यूडीआईडी कार्ड एवं रेलवे पास प्रदान किया। मफतलाल फाउंडेशन के तहत अमरावती बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान में सिलाई सीख चुकीं 42 दिव्यांग महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया। दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य उत्कृष्ट कार्य करने वाली सात समाजसेवी संस्थाओं और दिव्यांगजनों को स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र दिया।