प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उनका संकल्प है कि दिव्यांग आत्मनिर्भर बनें और देश की विकास यात्रा में योगदान दें। ये बातें विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रुद्राक्ष कंवेशन सेंटर में कही। वह आइडिया-सक्षम की ओर से आयोजित एनजीओ कनेक्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर विधायक व आइडिया के सीईओ मल्लिकार्जुन इयता ने धन नेटवर्क के वाराणसी चैप्टर को लॉन्च किया। इस दौरान डॉ. उत्तम ओझा, डॉ.संजय पाठक, आरपी सिंह, श्यामलाल पटेल, सुमित श्रीवास्तव, डॉ. योगेंद्र दुबे, अमित श्रीवास्तव, डॉ. योगेंद्र पांडेय, डॉ. गोविंद नारायण सिंह, डॉ.सी. तुलसीदास और शेफाली मिश्रा को सम्मानित किया गया।