क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरपतपुर मे सोमवार को टीबी के रोकथाम के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे अध्यक्षता डा दिनेश कुमार मेडिकल अफसर ट्यूबरक्लोसिस ने की इस अवसर पर उन्होंने कहा की जिस बच्चे या अभीवावक को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी हो, शरीर पर गिल्टियां हों, बार-बार बुखार चढ़ता हो, वजन कम हो रहा हो और उसे भूख कम लगती हो तुरंत उसकी बलगम की जांच करवाई जाए, ताकि समय पर उसका इलाज शुरू हो सके। डा दिनेश कुमार ने कहा कि टीबी की दवा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त मिलती है। इस मौके पर प्रदीप कुमार यादव संचित चौबे प्रभात राज मौर्य विनीत कुमार के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अध्यापक के साथ बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।