वाराणसी में उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन नेशनल वायरल हेपेटाटिस प्रोग्राम के तहत बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में हेपेटाइटिस बी व सी को लेकर तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रो. शम्पा अनुपूर्वा ने प्रशिक्षार्थियों को बताया कि हेपेटाइटिस बी व सी के संक्रमण एवं उपयोग किये गये इंजेक्शन, टैटू, शारीरिक अंग जैसे कान, नाक का छेदन, नेलकटर, संक्रमित रक्त से बीमारी फैलती है