दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी में स्वास्थ्य जागरूकता तथा पांच दिवसीय शर्मिष्ठा रेंजर्स टीम प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन वाराणसी जिले के सेवापुरी स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा भीषमपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी में रेंजर्स के पांच-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ इन्द्रनील बसु प्रेसीडेंट ऑफ आरोग्य भारती, काशी प्रांत,डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ जिगना अधआतइयआ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं महाविद्यालय की विदुषी प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। वही उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ इन्द्रनील बसु ने छात्राओं को बताया कि संतुलित आहार और व्यवहार से हम अपने स्वास्थ्य को नियंत्रित रख सकते हैं,उन्होंने ने महिलाओं में रक्ताल्पता एवं अन्य प्रारंभिक रोगों के कारणों को रेखांकित करते हुए उनके निदान पर प्रकाश डाला।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जिगना अधातिया ने महिलाओं में होने वाली तमाम बिमारियों की रोकथाम के उपाय बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉक्टर सुधा पाण्डेय ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि छात्राएं इस कार्यक्रम से लाभान्वित होकर समाज को जागरूक करेंगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रेंजर्स प्रभारी प्रो अर्चना गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधा तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक श्रीमती रामेश्वरी वर्मा, उमेश केशरी,एवं महाविद्यालय के प्रो कमलेश वर्मा,प्रो सत्यनारायण वर्मा,डॉ सर्वेश कुमार सिंह,डॉ कमलेश कुमार सिंह,डॉ सौरभ सिंह,डॉ सुष्मिता,डॉ प्रिया मिश्रा, राम किंकर सिंह सहित महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।