वाराणसी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत अन्त्योदय कार्ड धारकों को 5 किलो बाजरा पहली बार दिया जा रहा है। इस दौरान हमारी बात खाद्य पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्र से हुई उन्होंने बताया कि पोषण युक्त अनाज लोगों को मिले इसके लिए मोटा अनाज वर्ष भी मनाया जा रहा था। इसी क्रम में वाराणसी में कुछ क्षेत्रों में बाजरे का वितरण हो रहा है। जनपद में कुल 356 किलो बाजरे का आवंटन हुआ था। जो वाराणसी के कई क्षेत्रों में अंत्योदय कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम बाजरा दिया जा रहा है। इसके साथ 14 किलोग्राम गेहूं,और 21 किलोग्राम चावल निशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी वाराणसी 7120 अंत्योदय कार्ड धारकों को बांटने का आवंटन किया गया है।