केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान के कुलपति प्रो. वांगछुक दोर्जे नेगी ने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों का मानसिक स्तर बढ़ाती हैं। वर्तमान में बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचाना है। वह सोसायटी फार सोशल एक्शन एंड रिसर्च (सार) की ओर से पराड़कर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। विशिष्ट अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बच्चों को नैतिकता अपनाने की सलाह दी। उद्योगपति विपिन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा निर्माण करती है।