एक तरफ लोग प्रयासरत है कि पानी का खर्च कम से कम हो और जल को बचाया जा सके लेकिन वही देखा गया कि वाराणसी का प्रसिद्ध कपड़ा मार्केट नई सड़क में कई दिनों से पानी लीकेज है जिस दुकानदार ही नहीं बल्कि वहां आने जाने वाले राहगीर भी पूरी तरह से परेशान व चिंतित है वही लगातार पानी बहने से ग्राहकों का दुकानों पर चढ़ना भी मुश्किल होता जा रहा है। और साथ ही साथ पानी में से होते हुए ग्राहक व दुकानदार आने-जाने को मजबूर है वहीं दुकानदारों का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार जलकल विभाग में की है लेकिन अभी तक कोई भी कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा है जिससे कई लीटर पानी गलियों में बह रहा है जहां तक की कीचड़ में से लोग आ जा रहे हैं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां सबसे ज्यादा समस्या उन्हीं लोगों को हो रही है जो यहां के निवासी है क्योंकि पानी बहने से गलियों में जो दुकानें लगती है वह भी नहीं लग पा रही है हालांकि दुकानदारों ने जलकल को इसकी सूचना दे दिए अब देखने वाली बात या होगी कि कब जलकल विभाग कार्रवाई करते हुए पानी लीकेज को ठीक करता है।