वाराणसी में आज पेश हुए 2024 बजट को लेकर लोगों में काफी उत्साह था और लोग सरकार से जो उम्मीद किए थे सरकार ने उन उम्मीदों पर खरा उतारने का काम जरूर किया लेकिन व्यापारियों को जो अपने लिए चाहिए था उसमें सरकार ने उन्हें थोड़ा निराश किया है। हालांकि व्यापारी इस बात से खुश है। कि इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो या एमएसएमई के जरिए रोजगार देने की बात हो इस पर सरकार खरा उतरी है। हमने अपने लिए जो आयकर में छूट के अमाउंट को बढ़ाने की बात की थी। सरकार ने उसे यथावत रखा है। इसके साथ ही जीएसटी पर भी हम लोगों ने सोचा था। कि सरकार कुछ इसमें भी नमी दिखाएं गी। हालांकि जीएसटी पर भी सरकार ने कोई नमी नहीं दिखाई लेकिन बावजूद इसके इस बजट को विकास और मुख बताया जा सकता है। और आने वाले भारत जो कहा जा रहा है। कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला यह बजट है,ऐसा व्यापारियों का कहना है।