किशनगंज पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल में डॉटा एंट्री ऑपरेटर निधी कुमारी का एक मरीज से रिश्वतखोरी लेते हुए वीडियो वायरल! मामला पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल का है जहाँ डाटा ऑपरेटर निधी कुमारी सरकारी अस्पताल मे कार्यरत होने के बाद भी जन्म प्रमाण पत्र के लिए पैसों की मांग कर रही थी तभी कोई व्यक्ति रिश्वतखोरी की वीडियो बना लेता है गरीब इंसान कह रहा है मेरे पास पैसे नहीं है फिर भी डाटा ऑपरेटर पैसे के लिए ज़िद्द करते हुए दिख रही है ये वीडियो वायरल होने के बाद छत्तरगाछ के जनता द्वारा डाटा ऑपरेटर के खिलाफ जिलापदाधिकार महोदय किशनगंज को लिखित शिकायत पत्र भी सौपा गया है. जिलापदाधिकारी तुषार सिंगला जी ने तुरंत सिविल सर्जन को अवगत कराते हुए जाँच करने का निर्देश दिया जाँच टीम छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल मे पूछताछ करके गई है. ग्रामीणों का कहना है के कई दिन बीत जाने के बाद भी डाटा ऑपरेटर अभी तक अस्पताल मे कार्यरत है कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. एक साल पूर्व भी एक ANM द्वारा छत्तरगाछ के अब्बास अख्तर अंसारी की बीवी को प्रसव पीड़ा से परेशान छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल लाया गया था तभी एक ANM द्वारा बच्चा डिलीवरी के लिए पैसे की मांग की गई थी. और पैसा नहीं देने पर प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल मे भर्ती नहीं किया था. उसके बाद महिला के पति अब्बास अख्तर अंसारी ने जिलापदाधिकारी महोदय जी को आवेदन सौपा था परन्तु उस ANM खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों का कहना है. वीडियो वायरल होने के बाद भी डाटा ऑपरेटर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई! इसलिए हम ग्रामीणों की मांग है ऐसे रिश्वतखोर कर्मी पर तुरंत कार्रवाई किया जाए!