ग्राम पंचायत कठामठा अंतर्गत महसनगाँव नदी के पास छट घाट का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है उक्त घाट के निर्माण से लोगों को काफ़ी आसानी होगी छट पर्व मनाने में मुखिया प्रतिनिधी शाह नफीस उर्फ़ बुल्लेट के पहल से काम पूरा किया गया है।