*किशनगंज* जिले में लघु सिंचाई विभाग के 80 से ज्यादा स्टेट ट्यूबवेल बन्द पड़े हैं, इनमें से 90 फीसदी पम्प कभी चालू ही नहीं हुए है, स्थानीय किसानों का दावा है कि कृषि विभाग सिर्फ सिंचाई की व्यवस्था कर दे तो फसल उत्पादन डबल हो जाएगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।