किशनगंज,पोठिया प्रखंड के मोहगर खरखरी डोंक नदी घाट पर जान जोखिम में डालकर लोगों को आवाजाही करना मजबूरी बन गयी है। नाविक के मना करने पर भी लोग नहीं मानते हैं। इसका नतीजा हुआ कि लोग डूबने से बाल बाल बच गए।लोगों की मांग है यहां जल्द से जल्द पूल का निर्माण हो।