कोचाधामन प्रखंड के नजरपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 04 मौधो तेतेलिया गांव स्तिथ पीएचईडी विभाग के जलमीनार के मशीन के खराब होने से लोग आयनयुक्त पानी पीने को विवश हैं।बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय पदाधिकारी व जेई को मशीन के खराब होने की सूचना दी गई। दो बार मिस्त्री आकर मशीन भी ठीक किए लेकिन मशीन फिर खराब है।