खबरें फटाफट-14 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.बागवानी विकास मिशन के तहत मशरूम प्रोत्साहन खेती बिहार सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मशरूम की खेती करने पर किसानों को मिलेगा 50% का अनुदान। 2.किशनगंज शहर के कई मुख्य सड़के जर्जर किशनगंज शहर का मुख्य बाजार नेमचंद रोड, भगत टोली रोड, डेमार्केट सहित अन्य सड़क जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की मांग है जल्द से जल्द इन सड़कों का मरम्मती करण हो। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।