खबरें फटाफट-13 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.ग्रामीण वासी ने किया नाला साफ सफाई का माँग किया। कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सोन्था पंचायत के पुनास वार्ड संख्या 05 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया 2.किशनगंज शहर के मुख्य सड़के जर्जर किशनगंज शहर का मुख्य बाजार नेमचंद रोड, भगत टोली रोड, डेमार्केट सहित अन्य सड़क जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की मांग है जल्द से जल्द इन सड़कों का मरम्मती करण हो। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।