किशनगंज शहर के वार्ड नंबर 11 केला बगान में आज भी कच्ची सड़क से ही लोगों को आवागमन करनी पड़ती है।कई गली ऐसे हैं जिनका आज तक पक्कीकरण नही किया गया है। जिस कारण बरसात के दिनों में लोगों को जलजमाव और कीचड़मय सड़क होकर गुजरना मजबूरी बन जाती है।कई बार लोगों ने नगर प्रशासन को सड़क निर्माण की मांग की।