बिहार सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन के ओर से आज पंचायत भवन परिसर, बिशनपुर में "जन संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ शम्स तबरेज आलम, सीओ मो० खालिद हसन, बीपीआरओ जफर इकबाल आदि अधिकारियों की उपस्थिति में #उप_प्रमुख_समदानी_बेगम_भारती, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सरपंच हाजी जलालुद्दीन के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर तथा बिहार गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। उपस्थित महिलाओं, वार्ड सदस्यों, पंच सदस्यों, आम जनों को पदाधिकारियों ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों तथा कर्मियों की उपस्थिति रही।