किशनगंज शहर की लाइफ लाइन कही जानेवाली रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रशासनिक प्रयास आज तक रंग नहीं ला सका है। भू माफिया की मजबूत लॉबी ने रमजान नदी की जमीन को आज तक अतिक्रमण मुक्त नहीं होने दिया। नतीजा दिनों दिन नदी की जमीन बिकती जा रही है। आज स्थिति है कि नदी की पेटी में आलीशान भवन, अट्टालिकाएं व दुकान खड़ी हो गयी। यूं कह लें तो नदी की पेटी में मुहल्ला सा बस चुका है।