रविवार को ठाकुरगंज नगर स्थित भातढाला में आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला इकाई किशनगंज द्वारा बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर 6 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन हुआ।