खबरें फटाफट-06 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.सड़कों पर बने गड्ढे झील में तब्दील किशनगंज जिले अन्तर्गत किशनगंज शहर से लेकर गांव तक में दोपहर बाद बारिश शुरू हुई। बारिश के शुरू होते ही मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन सड़कों पर बने गड्ढे झील में तब्दील हो गये। 2.गैर संचारी रोग के मरीजो के लिए गैर संचारी क्लीनिक की स्थापना किशनगंज जिले में सदर अस्पताल सहित 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गैर संचारी रोग के मरीजों के इलाज के लिए गैर संचारी क्लीनिक की स्थापना की गई है। इन एनसीडी क्लीनिक में जिले के गैर संचारी रोग मरीजों की निशुल्क जांच, उपचार व दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की योजना है। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।