खबरें फटाफट- 5 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.साइबर ठगी कर साढ़े तीन लाख रुपये की अवैध निकासी कोचाधामन निवासी एक युवक के खाता से साइबर ठगी कर साढ़े तीन लाख रुपये अवैध निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। 2.किशनगंज की बेटी विश्व युवा सम्मेलन 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। किशनगंज की बेटी सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी परवीन आगामी माह में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, जिनेवा स्विट्जरलैंड में होने वाले विश्व युवा सम्मेलन 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।