ठाकुरगंज में सुबह से ही हो रही बारिश से पानी निकासी फेल हो गयी। इस कारण प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर जाने वाली सड़क, रेलवे स्टेशन व गुदड़ी जाने वाली सड़क, निबंधन कार्यालय जाने वाली सड़क, डाक-बंगला जाने वाली सड़क के साथ अन्य आधा दर्जन सड़कों की सूरत बिगड़ गयी। इन सड़कों पर छोटे -छोटे गड्डों मे दो पहिया वाहन चालको के पहिया जाने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार होत-होते बचे।