किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र का आयोजन किया गया । वीएचएसएनडी साइट में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया गया। इस दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण सुविधाओं के साथ परामर्श एवं गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन , बीपी , वजन आदि की जांच की गयी। साथ ही राज्य सरकार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत टेलीमेडिसिन सेवा दिया गया।