कोचाधामन निवासी एक युवक के खाता से साइबर ठगी कर साढ़े तीन लाख रुपये अवैध निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवायी है। 11 सितंबर को आवेदनकर्ता के द्वारा एक ऐप से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक किया जा रहा था। तभी पीड़ित के पास एक कॉल आया मोबाइल में ऐनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया। अगले दिन उसने खाते को जांच किया तो तीन लाख रुपये की निकासी थी।