बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करानेवाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार; एंटी जैमर डिवाइस समेत* सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने सोमवार को गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हालांकि सरगना समेत तीन लोग अब भी फरार हैं। गिरोह के सदस्यों ने सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया और पूर्णिया जिले के करीब 79 अभ्यर्थियों को पांच से छह लाख रुपये में पास कराने की गारंटी दी थी। इन अभ्यर्थियों से एडवांस के रूप में नगदी के साथ ही ऑनलाइन भुगतान के जरिये भी रुपये लिए थे।