बिहार राज्य के किशनगंज जिले में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जरा सी चूक से लोगों के खाते से रुपये गायब हो जाते हैं। जब तक लोग कुछ समझ पाते हैं तब तक देर हो जाती है। पुलिस कर्मी से लेकर व्यापारी, शिक्षक सभी साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। तीन माह पहले किशनगंज जिले में साइबर थाना खोला गया था। अब तक साइबर थाना में साइबर फ्रॉड के 27 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें तीन मामलों में रुपये की रिकवरी भी की गई है।