पोठिया थाना अंतर्गत डांगी बस्ती आम गाच्छ के समीप एक अनियंत्रित XUV कार ने एक बाइक सवार व्यक्ति को ठोंकर मार दिया जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही परिवार में मातम पसरा हैं।