ठाकुरगंज नगर पंचायत के जिलेबिया मोड़ के समीप सड़क पर बना गड्ढा कभी भी किसी बड़े हादसा का गवाह बन सकता है।बारिश होने के कारण पानी से लदा एक आटो वहां उलट गया जिससे लगभग आधा घंटा तक सड़क का परिचालन बाधित हो गया। बताते चलें कि एनएच 327 ई सड़क को फोरलेन में जीआर कंपनी द्वारा परिवर्तित किया जा रहा है। जिलेबिया मोड़ के समीप बने गड्ढा की सूचना जीआर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को दी गई।