पोठिया थाना क्षेत्र के उदगारा पंचायत के धनतोला गांव में लगी आग से कई घर सहित हजारों रुपये की परिसंपत्तियों की नुकसान हुआ था। जिसे लेकर पोठिया सीओ निश्चल प्रेम ने पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल घटना के तुरंत बाद प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री का वितरण गया था। सीओ ने बताया की लाभुकों के खाते में मुआवजा की राशि भेज दी जायेगी।