ठाकुरगंज के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के नेजागाच्छ गांव में गुरुवार संध्या भीषण आगलगी की वारदात घटी है। जिसमे करीब दर्जनभर घर जलकर राख हो गया है। आग की लपटों को देख आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई है। जिसके बाद स्थानीय लोग और मौके पर पहुंची अग्निशमन कर्मियो के सहयोग से आग पर से काबू पाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आलम खान के रसोई घर में आग लगने से यह घटना घटी है। इस आगलगी में लाखो का नुकसान हुआ है साथ ही दो लोग भी बुरी तरह झुलस गए है।