पोठिया प्रखंड के जिला पार्षद सदस्य निरंजन राय ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर महानन्दा नदी से होनेवाले कटाव की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया।इन्होंने कहा कि कटाव से किसानों की जमीन, सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों, धार्मिक स्थल भी चपेट में आ रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बह रही महानन्दा नदी के कटाव से नदी के आसपास निवास कर रहे लोग वर्षो से परेशानी झेल रहे हैं।