पोठिया प्रखंड अन्तर्गत देवी चौक सोनापुर आरईओ सड़क ओवरलोडिंग वाहनों के परिचालन से जर्जर होता जा रहा है। सड़क स्थित चमरानी महानन्दा नदी घाट से दिन रात दर्जनों की संख्या में बालू लदे ओवर लोडिंग ट्रकों के परिचालन से सड़क दिनों दिन गड्ढा में तब्दील होता जा रहा है।