बिहार राज्य के किशनगंज जिला के बहादुरगंज से अमौर तक जाने पक्की सड़क स्टेट हाईवे जर्जर हो गई है। बहादुरगंज अमौर मुख्य पथ अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोंथा से बरबट्टा तक सड़क काफी जर्जर हो गई है। इस सड़क की स्तिथि काफी दयनीय हो गई है। कोचाधामन प्रखंड के सोंथा बरबट्टा तक सड़क कई जगहों पर गड्ढे में तब्दील हो गया है, जिससे इस सड़क पर आवागमन करने में लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस सड़क अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के तहत सोंथा हाट से बरबट्टा हाट तक क्षतिग्रस्त है।