किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत महम्मदनगर नामक गाँव मे सड़क खराब होने से वहाँ के ग्रामीण है काफी परेशान वहाँ के ग्रामीणों का यह कहना है कि उनके गाँव मे यह सड़क काफी दिनों से मरम्मत नही किया गया है जिससे वहाँ के ग्रामीणो को सड़क पर आवागमन में काफी समस्या होती है जिससे ग्रामीण है काफी परेशान।