बहादुरगंज तथा कोचाधामन प्रखंड को जोड़ने वाली गोपालपुर-बड़ीजान प्रधानमंत्री सड़क इन दिनों इतनी जर्जर हो गयी है कि जिसमें आवाजाही करना किसी खतरे से कम नहीं है। गोपालपुर चौक से रामपुर पुल तक सड़क का कालीकरण पूरी तरह उखड़ गया है। बाइक, साइकिल व पैदल सवार लोगों को जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करने की नौबत है।