बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झींगाकाटा पंचायत के धीभटोला गांव में वर्षों पहले बना उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाली के कारण खुद इलाज को मोहताज है। जहां लाखों रुपये खर्च कर भवन बनने के बावजूद विभाग व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के बीच यह बंद पड़ा है। लोगों ने स्वास्थ्य कर्मी बहाल की मांग की है।