पोठिया प्रखंड अंतर्गत फाला पंचायत स्थित दलुआ हाट से दलुआबस्ती होते हुए पुरंदरपुर मुख्य सड़क को जोड़नेवाली लगभग डेढ़ किलोमीटर जर्जर सड़क के मरम्मत व कालीकरण की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है। जिससे दलुआ हाट तथा दलुआ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, एवं मुख्य सड़क तक आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।